Adani Energy Solutions की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी

adani-energy-solutions

क्या आप किसी शेयर पर दाव लगाकर पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए है जिससे आपको भविष्य में जरूर फायदा देखने को मिलेगा आज हम आपके लिए Adani Energy solutions share price target से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं खबर सामने आ रही है कि आने वाले दिनों में इस शेयर में काफी ज्यादा तेज़ी देखने को मिलेगी। सूत्र से ये बात सामने आ रही है कि अदानी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड के शेयर्स 50% तक बढ़ सकते हैं अभी वर्तमान में इस शेयर की कीमत सिर्फ 1,040 रुपए हैं।

Brokerage says about Adani Energy Solutions : 

वेंचुरा सिक्योरिटी का कहना है कि अदानी एनर्जी रेजोल्यूशन को 17 गुना एक पर महत्व देते हैं और इसे 1600 रुपए के टारगेट के प्राइस के साथ खरीदना सही रहेगा वर्तमान में इसका जो प्राइस है उससे यह 50% तक बढ़ सकता है इसका यह भी कहना है कि 2 साल में अदानी एनर्जी सॉल्यूशन में बढ़ोतरी देखी जाएगी ब्रोकरेज का यह मानना है कि भारत में बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूटर सेक्टर के लिए तैयार है। 

Adani Energy Solutions News : 

Adani Group की कंपनी जिसे हम अदानी एनर्जी सॉल्यूशन के नाम से जानते हैं यह एक बड़ा फंड जुटाने में लगी हुई है इस कंपनी ने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के लिए 60 करोड डॉलर का फंड जुटाने की कोशिश में लगी है ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह लोन अमाउंट 3 से 5 साल के लिए हो सकता है।

Adani Energy Solutions QIP : 

Adani energy solutions ने Qualified Institution Placement (QPI) के माध्यम से 12,500 करोड रुपए जुटाने की कोशिश में लगी है कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी 27 मई को दे दी थी। कंपनी इसे एक या एक से अधिक किस्तों में जुटाएगी। अदानी की इस कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फीलिंग में यह बताया की कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट या अन्य माध्यमों के जरिए कानून के दायरे में रहकर 12,500 करोड रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इस रकम को एक या एक से अधिक किस्तों में जुटाया जा सकता है अब इसके लिए 25 जून को होने वाली कंपनी की तरफ से एनुअल जनरल मीटिंग में मंजूरी लेनी होगी और साथ ही अन्य जरूरत के हिसाब से वैधानिक मंजूरी भी लेनी होगी। 

इसी सबके बीच फंड जुटाना के प्लान को मंजूरी देने के लिए अदानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड की बैठक 28 मई को हुई अदानी ग्रुप जनवरी 2023 से अपने बड़े निवेशकों से तकरीबन 6 अरब डॉलर जीत चुका है अब अदानी ग्रुप दोबारा तेजी से अपना बिजनेस करने में जुटा हुआ है आपको यह याद होगा कि पिछले साल हिडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के आने के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी। 

Adani Energy Solutions fundraise : 

Adani Energy Solutions लिमिटेड ने सोमवार के दिन फंड जुटाना का ऐलान किया था कंपनी ने यह कहा था कि उसके बोर्ड ने 12,500 करोड रुपए तक के फंड को जुटान की मंजूरी को दे दिया है चलिए इसके बारे में थोड़ी डिटेल जान लेते हैं – 

BSE फीलिंग के तहत कंपनी योग संस्थागत प्लेसमेंट के जरिए या किसी अन्य मोड की मदद से शेयर या अन्य सिक्योरिटी को जारी करके फंड जुटाएगी हम आपको बता दें कि बिजली डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी ने कुछ समय पहले ही बीएससी BSC को एक नोटिस भेज कर कहा था कि  वह उसका बोर्ड फंड हटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा और सोमवार को बैठक रखेगी, बोर्ड मेंबर ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर और अन्य सिक्योरिटी इन दोनों को मिलाकर जुटाने की मंजूरी दे दी है इसके जरिए अलग-अलग चरणों में संस्थागत नियोजन या अन्य व्यवस्था के जरिए 12,500 करोड रुपए जुटाए जाएंगे।

Adani & Ambani Deal : 

अदानी ग्रुप के द्वारा लोन जुटाने की बात जब सामने आई उससे एक दिन पहले ही मुकेश अंबानी और अदानी के बीच डील की खबर सामने आई इस डील के मुताबिक एनर्जी पावर प्रोजेक्ट में रिलायंस इंडस्ट्री की हिस्सेदारी होगी इसने 27 मार्च को अदानी पावर की कंपनी महान एनर्जी के साथ एक निवेश समझौता किया। जहां पर रिलायंस इंडस्ट्री को 5 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटिक किए जाने है। अंबानी और अडानी के बीच यह समझौता 20 साल के लिए किया गया है ऐसा कहा जा रहा है कि अदानी ग्रुप अब मेटल सेक्टर में भी इंट्री लेगा अदानी कंपनी ने कॉपर लिमिटेड के तहत एक प्लान की शुरुआत की है जो कॉपर के उत्पादों को बनाएगी इसमें अदानी ग्रुप की तरफ से बहुत बड़ा निवेश किया जाएगा। 

Conclusion : 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Adani Energy Solutions, Adani Energy Solutions news, Adani Energy Solutions share, Adani Energy Solutions QIP, Adani Energy Solutions fundraise आदि सभी के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आपको हमारी यह दी हुई जानकारी पसंद आई है या यह जानकारी अगर आपके काम आती है तो हमें जरूर बताएं और ऐसी और कई अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ यूं ही बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *