Heeramandi: the diamond bazar की जाने cast और release date की सच्चाई !!

heeramandi-webseries

Heeramandi :  Heeramandi संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित एक सीरीज है इस सीरीज का इंतजार बेहद ही लंबे समय से दर्शकों को था। हाल ही में इस सीरीज को रिलीज कर दिया गया है और यह अभी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है इस सीरीज को Netflix पर जारी किया गया है जहां इसे बेहद ही ज्यादा प्यार  मिल रहा है आज हम आपको इस सीरीज के बारे में बहुत सारी बातें बताएंगे आज हम इसकी cast के बारे में की आप से बातें करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Heeramandi release date : 

Heeramandi भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सीरीज में से एक बन चुकी है इस हाल ही में  इसे रिलीज किया गया है दर्शक इस सीरीज के लिए काफी ज्यादा उत्सुक थे तभी इसकी रिलीज डेट को लोगों के सामने ला दिया गया इस सीरीज को 1 मई 2024 को रिलीज कर दिया गया है और अभी यह Netflix पर ट्रेंड कर रही है। 

Cast of Heeramandi : 

Heeramandi संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित की गई है तो ज़ाहिर सी बात है इसमें बेहद ही दिग्गज कलाकारों को रखा गया होगा। अगर हम बात करें इसकी अभिनेत्री की तो इस सीरीज में आपको मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा ,अदिति राव, रिचार्ज अड्डा और संजीदा शेख आदि दिग्गज अभिनेत्रियां देखने को मिलेंगी।

इस सीरीज को बनाने में संजय लीला भंसाली के 200 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं जैसा कि हमने आपको इसके कलाकारों के बारे में बताया इसके साथ ही इसमें कुछ सपोर्टिंग एक्टर भी देखने को मिलेंगे इसमें Fardeen Khan ,Adhyyan Suman और Taha Shah Badussha शमिल है।

Cast charged for Heeramandi: 

जैसा कि हमने आपको बताया कि Heeramandi को बनाने में संजय लीला भंसाली के 200 करोड रुपए खर्च हो चूके है तो चलिए अब हम यह भी जान लेते हैं कि हीरामंडी की कास्ट ने आखिर इसमें काम करने के लिए कितना पैसा लिया। 

हीरामंडी में नजर आए संगीता शेख ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई है उन्होंने हीरा मंडी में काम करने के लिए 40 लाख रुपए की फीस ली। 

हीरामंडी में संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मिन सेहगल को भी देखा जा सकता है इन्होंने आलम का किरदार निभाया है और इन्होंने अपने इस रोल के लिए 35 लाख रुपए की फीस ली है। 

हीरामंडी में आपको Richa Chadda भी देखने को मिलेंगी जिन्होंने बहुत ज्यादा तो नहीं पर हीरामंडी में भूमिका निभाई है उन्होंने हीरामंडी में काम करने के लिए 1 करोड रुपए की फीस ली है।

हीरा मंडी में Aditi Rao को भी देखा जा सकता है जिन्होंने हीरामंडी में बेहद अहम किरदार निभाया है उनके इस किरदार का नाम है बिब्बोजान, Aditi Rao ने इस किरदार को निभाने के लिए 1.5 करोड रुपए कि फीस ली है।

और अब बात आती है Heeramandi के सबसे अहम किरदार यानि मल्लिकाजान का किरदार हीरामंडी में Manisha Koirala ने निभाया है, यह पिछले कई समय से फिल्म इंडस्ट्री में छाई हुई है इन्होंने Heeramandi में काम करके एक बार फिर से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है Manisha Koirala ने मल्लिकाजान का किरदार निभाने के लिए 1 करोड रुपए की फीस ली है।

Heeramandi Released platform: 

Heeramandi संजल लीला भंसाली के द्वारा निर्मित पहली सीरीज है इस से लोगो को बहुत ज्यादा उम्मीदें है संजय लीला भंसाली ने पद्मावत जैसे बड़ी फिल्मों को भी बनाया है उनकी फिल्म में रॉयल्टी देखने को अच्छे से मिलती है अगर हम बात करे Heeramandi किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है तो हम आपको बता दे की हीरामंडी को हाल ही में 1 मई को Netflix जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया है।  

Story of Heeramandi: 

भारत में हाल ही में रिलीज हुई हीरामंडी की कहानी भारत की न होकर पाकिस्तान की है हीरामंडी में आपको लाहौर में स्थित हीरामंडी की कहानी दिखाई गई है। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित इस सीरीज से पाकिस्तान बिल्कुल भी खुश नहीं है इस फिल्म की घोषणा संजय लीला भंसाली द्वारा साल 2021 में ही कर दी गई थी जब यह घोषणा की गई तब उसना शाह ने इसका विरोध किया था। 

हीरामंडी में आपको साल 1940 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी इसमें आपको यह दिखाया जाएगा कि अंग्रेज किस तरह भारत पर हुकूमत करते थे इसके साथ ही इसमें आपको हीरामंडी में रहने वाली तवायफों की कहानी बताई जाएगी। यह पूरी सीरीज हीरामंडी में रहने वाली वेश्याओं की जिंदगी पर रोशनी डालेगी इसके साथ ही आपको इस सीरीज में बड़े सेट, महंगे कपड़े और जेवरात भी देखने को मिलेंगे।

Heeramandi में आपको भर भर के शाही अंदाज दिखाए जायेंगे इसके साथ ही आपको इस फिल्म में अदाकारों की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी अगर हम अपने नजरिए से बोले तो इसमें सबसे बेहतरीन किरदार मल्लिकाजान का है जिन्होंने कभी हार नही मानी और हमेशा डटकर खड़ी रही।

Conclusion: 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको हीरामंडी: द डायमंड बाजार से जुड़ी बातें बताई है हमने आपको आज के इस आर्टिकल में हीरामंडी की कहानी से लेकर उसके अहम किरदारों के बारे में जानकारी दी है अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आती है तो हमें जरूर बताएं और ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

FAQs: 

Q. हीरामंडी के निर्माता कौन है ? 

A . हीरामंडी को निर्माता संजय लीला भंसाली के द्वारा बनाया गया है।

Q. हीरामंडी को किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है?

A . हीरामंडी को सबसे बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।

Q. हीरामंडी में किन अदाकारों ने काम किया है ? 

A . हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा , अदिति राव, रिचा चढ्ढा , शर्मिला सेहगल और संगीता शेख आदि ने अदाकारी की है।

Q. हीरामंडी को किस दिन रिलीज किया गया है ?

A . हीरामंडी को हाल ही में 1 मई को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया है।