Influencers in India: क्‍या होते हैं YouTube इन्‍फ्लुएंसर, कितना कमाते हैं, कैसे होती है कमाई?

influencers-in-india

Influencers in India: आज के इस दौर में हर किसी के हाथों में मोबाइल होता है और हर कोई मोबाइल के माध्यम से फेमस होना चाहता है और लोगों की मदद करना चाहता है ऐसे ही लोगों को influencer कहा जाता है। यह ऐसे लोग होते हैं जो youtube , Facebook,  instagram आदि कई अलग-अलग माध्यम से लोगों की मदद करते हैं।

Social Media influencer: 

Social media influencer यह एक बहुत ही प्रभावशाली शब्द है जोभी व्यक्ति Social media influencer बन जाता है उसका एक अलग ही रुतबा होता है यह ऐसे व्यक्ति होते हैं जो Social media के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक या यूट्यूब आदि के माध्यम से अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाते हैं, और उन पर प्रभाव डालते हैं जो लोग सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होते हैं उनके सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर हजारों और लाखों में फॉलोअर्स होते हैं और फॉलोअर्स इन लोगों की बातें सुनकर मानते भी हैं। 

Social media influencer की इतनी पावर होती है कि अगर यह अपने प्लेटफार्म पर किसी product या फिर gadget को प्रमोट कर दें या उसकी तारीफ कर दें तो उनके फॉलोअर्स उस product या gadget को खरीद लेते हैं यह एक बहुत ही उम्दा तरीका है सोशल मीडिया से पैसे कमाने का। 

इसके साथ ही कई सारे Social media influencer राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर भी बात करते हैं और इन मामलों पर अपनी राय देते हैं। यह जो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होते हैं यह अपना ज्यादा से ज्यादा समय Social Media पर ही बिताते हैं उनका मेंन मकसद होता है पैसा कमाना। 

Social media Meaning in hindi : 

Social media आज के समय में यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय Social media पर ही बताना पसंद करते हैं। ऐसे में बहुत से लोग Social Media influencer बन जाते हैं और अपनी बातों को लोगों के सामने रखते हैं और उनके विचारों को जानते हैं Social media एक बहुत ही बड़ी जगह है यहां हर कोई अपना कैरियर बन सकता है बस आपको मेहनत और लग्न से काम करना होगा। 

Social media पर व्यक्ति को हर किसी विषय में जानकारी मिलती है और अगर किसी व्यक्ति को किसी विशेष विषय में अधिक जानकारी हो तो वह उसे Social media पर शेयर कर सकता है वीडियो के माध्यम से या अन्य किसी अलग माध्यम से ऐसा करने से अगर आप की शेयर की हुई पोस्ट या वीडियो लोगों को पसंद आती है तो वह वायरल हो जाती है और आपके हजारों या लाखों की ताकत में फॉलोअर्स हो जाते हैं और यह फॉलोअर्स अब आपकी बात सुनेंगे और उस पर भरोसा करेंगे। 

इसमें कई तरह के social media network शामिल है जैसे – 

फेसबुक 

ट्विटर 

इंस्टाग्राम 

लिंकडइन 

युटुब 

पिंट्रेस्ट 

स्नैपचैट 

टिकटोक 

रेडिट आदि।

Youtube Influencers in India: 

YouTube influencers यह बहुत ही ज्यादा फेमस पर्सनालिटी माने जाते है YouTube influencers ऐसे व्यक्ति होते हैं जो किसी विशेष टॉपिक पर अपने विचारों को वीडियो के माध्यम से यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं और लाखों की तादात में लोग उनके विचारों को सुनते हैं शेयर करते हैं और पसंद करते हैं। अगर हम बात करें भारतीय youtube Influencers की तो भारत में इन्फ्लुएंस की कोई कमी नहीं है Youtube पर आपको भर भर के कॉमेडी, गेम्स, स्टोरी टेलिंग,  रोस्टिंग आदि सब में कोई ना कोई महारथ हासिल किया हुआ दिखाई देगा। 

कैसे करते है influencer कमाई: 

बहुत से लोगों के मन में यह विचार आता होगा कि आखिर youtubers या कोई social media influencer कमाई कैसे या कितनी करता है ? यह बताना तो मुश्किल है कि कौन सा youtuber या social Media influencer कितना कमा रहा है यह उसके बनाए हुए वीडियो पर निर्भर करता है बहुत से बड़े youtuber ऐसे हैं जिनको किसी प्रोडक्ट का रिव्यू करने के लिए ही 20 से 30 लाख रुपए तक मिल जाते हैं इसी तरह जो Indian influencers सामाजिक मुद्दों या फिर राजनीति की मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं और लोगों को प्रभावित करते हैं उनको भी काफी अच्छी कमाई होती है बहुत सारी राजनीतिक संस्थाएं इन्फ्लुएंस का सहारा लेती है जिस से इनकी कमाई बहुत ज्यादा मोटी होती है। 

चलिए अब इसे एक उदाहरण से समझते हैं चलिए मान लेते हैं किसी का एक tech का यूट्यूब चैनल है और इस पर वह भिन्न-भिन्न तरह के review डालता है और उसके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी अच्छी है अगर व्यक्ति के यूट्यूब पर 1 लाख subscribers हो जाए तो वह महीने के आराम से 1 लाख रुपए तक कमा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के 10 लाख से ज्यादा subscribers हो जाते हैं तो वह महीने के आराम से लाखों रुपए कमा सकता है। 

किस किस तरह के influencer होते है ? : 

मेगा इनफ्लुएंसर (mega influencers) – 

यह इस तरह के इनफ्लुएंसर होते हैं जो actor या artist या कोई fitness celebrity हो। ऐसे लोगों के सोशल मीडिया पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में फॉलोअर्स होते हैं यह अपने आप में ही एक ब्रांड होते हैं।

मैक्रो इनफ्लुएंसर (maceo influencers) – 

यह इनफ्लुएंसर इस तरह के होते हैं जो यूट्यूब और Blogging करते हैं इनके फॉलोअर्स भी कम नहीं होते इनके फॉलोअर्स भी लाखों और करोड़ों में ही होते हैं यह हमें भिन्न भिन्न तरीकों से इनफ्लुएंस करते हैं।

माइक्रो इनफ्लुएंसर (micro influencer) – 

यह इस तरीके के इनफ्लुएंसर होते हैं जिनके करोड़ों में तो नहीं बल्कि हजारों और लाखों में फॉलोअर होते हैं यह छोटे-छोटे ब्रांड प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और इनफ्लुएंसर कहलाते हैं।

Conclusion: 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको social media influencer के बारे में जानकारी दी है और हमने आपको वह किस तरह कमाई करते हैं और किस कितने प्रकार के होते हैं आदि के बारे में बताया है, अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आए हो तो हमारे साथ यूंही बने रहे और हमें नीचे comments section में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *