कौन हैं Nancy Tyagi, जिसके कान फिल्म फेस्टिवल 2024 जिसने Aishwarya Rai को भी पीछे छोड़ दिया।

nancy-tyagi-outfits

Nancy Tyagi दिल्ली की एक मशहूर फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। नैंसी का जन्म उत्तर प्रदेश में एक छोटे से गांव में हुआ था इनका जन्म सन 2001 में 15 अप्रैल को हुआ था, अभी इनकी उम्र सिर्फ 23 साल है। नैंसी ने अपनी मेहनत और लगन से फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है आज हम आपको उनके बारे में हर एक जानकारी देने की कोशिश करेंगे और आपको उनके गांव से लेकर कंसास रेड कारपेट तक के सफर को शेयर करेंगे। 

Nancy Tyagi Early Life: 

Nancy Tyagi एक बहुत ही छोटे गांव में जन्मी थी इनका जन्म 2001 में अप्रैल के महीने में हुआ था। यह उत्तर प्रदेश के बरनवा गांव में पैदा हुई थी। ये यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली गई थी लेकिन कोरोना काल की वजह से इनके जीवन ने क्रिएशन की तरफ मोड़ ले लिया। 

Nancy Tyagi Family : 

Nancy Tyagi की मां का नाम माया है और उनके भाई का नाम अहान है। नैंसी की मां एक टीचर थी पर कोरोन के समय में वह अपनी नौकरी से हाथ धो बैठी। ऐसे मुश्किल हालात में नैंसी ने Social Media पर किताबों को बेचना शुरू कर दिया जिससे वह अपने परिवार की स्थिति में सुधार लाना चाहती थी। 

Nancy Tyagi age : 

Nancy Tyagi का जन्म 2001 में हुआ है वह 15 अप्रैल को पैदा हुई थी। नैंसी त्यागी यूपी के छोटे गांव में पैदा हुई थी नैंसी त्यागी की 2024 में उम्र 23 साल हुई है और उन्होंने इतनी छोटी उम्र पर काफी ऊंची उपलब्धियां हासिल करनी है उनका यह कहना है कि उन्होंने कभी इतना नहीं सोचा था। 

Nancy Tyagi’s Physical appearance : 

Nancy Tyagi का जन्म 2001 में 15 अप्रैल को हुआ था उनकी उम्र अभी सिर्फ 23 साल की है अगर हम उनकी हाइट की बात करें तो वह 5 फीट 4 इंच है। 

Nancy Tyagi’s Achievement : 

अगर हम बात करें उनकी जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि की तो उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है कांस फिल्म फेस्टिवल में उनकी उपस्थिति होना। उन्होंने इस फिल्म फेस्टिवल में अपनी खुद की डिजाइन की हुई ड्रेस को पहना, नैंसी त्यागी ने 77वे cannes film festival को अटेंड किया। जिसमें उन्होंने अपनी खुद की डिजाइन की हुई एक खूबसूरत सी पिंक ड्रेस पहनी और उसे पहन कर कार्पेट पर आई। नैंसी की ड्रेस को तैयार होने में 1000 मीटर कपड़ा लग गया था। 

इस फिल्म फेस्टिवल में नैंसी का जाना उनके लिए एक बहुत बड़ी बात है उन्होंने इस खास मौके पर रेड कार्पेट पर कहां की “मेरे इतने बड़े सपने नहीं थे”।

Nancy Tyagi’s future plan: 

अगर हम बात करें नैंसी त्यागी के फ्यूचर प्लान की तो वह अपना खुद का एक फैशन लेवल शुरू करना चाहती हैं। वह एक ऐसी ब्रांड को बनाना चहती हैं जिसमें उनका खुद का नाम इस्तेमाल हो वह ऐसा करके अपना और अपने परिवार का जीवन सुधारना चाहती हैं।

Nancy Tyagi cannes outfit : 

अगर हम बात करें Nancy tyagi networth की तो वह कंटेंट क्रिएशन और फैशन डिजाइनिंग में काफी आगे हैं। वह ब्रांड प्रमोशन भी करती हैं जिससे उनकी नेटवर्क तकरीबन 3 लाख रुपए महीने की है।

Nancy Tyagi cannes 2024 : 

Nancy Tyagi एक बहुत ही जानी मानी फैशन इनफ्लुएंसर है हाल ही में 2024 में हुए कैनेस फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने अपना डेब्यू किया इसी दौरान उन्होंने रेड कार्पेट पर एक गुलाबी कलर की फ्रिल्ड गाउन पहनी जिसे उन्होंने खुद बनाया था।

नैंसी ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी और कैप्शन में सपने के सच होने की बात कही उन्होंने 70वे फिल्म फेस्टिवल में नवोदित कलाकार के रूप में रेड कार्पेट पर अपना पहला कदम रखा। उनका कहना था कि उन्होंने अपनी गाउन को बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी नैंसी ने यह भी बताया कि उन्हें अपनी ड्रेस को बनाने में पूरा 30 दिन का समय लग गया इस गुलाबी गाउन को बनने में 1000 मीटर का कपड़ा इस्तेमाल किया गया इस गाउन का वजन 20 किलो से अधिक था। इस गाउन के साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना था और उन्होंने साथ ही न्यूड बेस और हाइलाइटर के साथ गुलाबी लिपस्टिक का हल्का मेकअप किया था। 

उन्होंने अपनी फैंस को थैंक यू भी कहा उन्हें इतना सपोर्ट करने के लिए उनके लिए यह एक सपना के सच होने जैसा है और उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई कि उनकी बनाई हुई चीज लोगों को और भी ज्यादा चौक देंगी और उन्हें और भी ज्यादा सपोर्ट मिलेगा उन्होंने सबका धन्यवाद किया है नैंसी अपने डेब्यू के लिए इंस्टाग्राम पर छाई हुई है। 

 Nancy Tyagi Cannes outfit : 

नैंसी त्यागी ने हाल ही में फिल्म इवेंट में अपना डेब्यू किया है यह एक जानी मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और फैशन डिजाइनर है। इन्होंने इस इवेंट में अपनी खुद की डिजाइन की हुई ड्रेस को पहना इस ड्रेस को बनाने में उन्हें पूरे 30 दोनों का समय लग गया था इस ड्रेस को  पहनकर इवेंट में पहुंची तो सब ने उनकी खूब तारीफ करी और उन्होंने खूब वह वह-वहीं बटोरी नैंसी की इस ड्रेस को बनने में कुल 1000 मीटर का कपड़ा लग गया था। उनकी यह ड्रेस 20 किलो से ज्यादा वजन की थी इसके साथ उन्होंने ग्लव्स पहने और साथ ही लाइट मेकअप किया जिससे वह बहुत खूबसूरत लग रही थी उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोस के साथ शेयर की और साथ ही सभी को उन्हें इतना सपोर्ट करने के लिए थैंक यू भी कहा।

Conclusion : 

आज के इस लेख में हमने आपको Nancy Tyagi से जुड़ी हर संभव जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आप भी नैंसी त्यागी के फैन हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी आज की इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *