आखिर क्यों Hardik Pandya ने अपनी ही शादी की झूठी खबर फैलाई।

hardik-pandya

अगर आप क्रिकेट को देखने का शौक रखते हैं तो अपने Hardik Pandya का नाम जरुर सुना होगा Hardik Pandya ने हाल ही में अभी खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं यह भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं। Hardik Pandya और उनकी बीवी Natasa stankovic को लेकर इस समय काफी ज्यादा सुर्खियां चल रही हैं। सुनने में यह आ रहा है कि उनकी शादीशुदा लाइफ में उत्तर-पुथल मच गई है सोशल मीडिया पर इस बात की कई सारी खबरें फैल रही है कि उनकी शादी अब नहीं चलेगी दोनों की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं कई लोगों का यह भी मानना है कि है Hardik Pandya और उनकी बीवी Natasa stankovic के द्वारा जान पूछ कर फैलाई गई झूठी खबर है यह उनकी स्ट्रेटजी है आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे तो चलिए शुरू करते है।

Hardik pandya Early Life : 

अगर हम बात करें हार्दिक पांड्या के फेमस होने से पहले के जीवन के बारे में तो यह एक बहुत ही मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते थे उनके पिता ने उनकी रुचि को देखकर उनका शुरू से ही काफी समर्थन किया। हार्दिक के सपनों को पूरा करने के लिए उनके पिता ने उनका खुद का व्यवसाय बंद कर दिया और उन्होंने हार्दिक को हमेशा आगे बढ़ाने की कोशिश की उन्होंने कभी हार नहीं मानी हार्दिक पांड्या के पास एक समय इतने पैसे भी नहीं होते थे कि वह खुद के लिए क्रिकेट का सामान भी खरीद सकें इसीलिए वह एक समय पर टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे और खुद ही प्रेक्टिस किया करते थे। वह अपने भाई को लेकर गांव में जाकर मैच खेलते थे जहां उन्हें खेलने के लिए ₹200 मिलते थे और इस समय वह खाना नहीं सिर्फ और सिर्फ मैगी खाकर अपना जीवन बिताते थे। 

Hardik pandya career : 

अगर हम बात करें हार्दिक पांड्या के करियर की तो साल 2023 में हार्दिक ने T20 मैच के जरिए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या के इस टैलेंट को पहचान और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना दिया जब हार्दिक पांड्या मुंबई आ गए तो उन्होंने मुड़कर अपनी पिछली जिंदगी को नहीं देखा। उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी थी अब उनकी जिंदगी इतनी लग्जरी हो गई है कि उनके पास उनका खुद का प्राइवेट जेट है जिससे वह यात्रा करते हैं और वह अपने हाथों में करोड़ों रुपए की घड़ी पहनते हैं। अगर हम  हार्दिक की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनकी प्रॉपर्टी तकरीबन 11 मिलियन डॉलर है भारतीय रुपए में इसे 91 करोड रुपए की संपत्ति कहा जाएगा इन्होंने अपना ज्यादातर पैसा क्रिकेट और विज्ञापनों के जरिए कमाया है वह एक बार क्रिकेट खेलने के लिए 15 करोड रुपए तक का चार्ज लेते हैं।

Hardik pandya Natasa stankovic divorce : 

इस खबर की शुरुआत reddit से हुई एक यूजर ने Hardik Pandya और नताशा के तलाक को लेकर एक काफी बड़ा पोस्ट उस पर जारी किया और उसने Hardik Pandya और उनकी बीवी नताशा को लेकर कई सारे दावे किए इस पोस्ट में उस यूज़र ने लिखा कि उसने करीबी सूत्रों से यह सुना है कि नताशा और Hardik Pandya ओपन अरेंज मैरिज में है। वह दोनों कॉमन फ्रेंड वेडिंग के जरिए मिले और इंग्लैंड में भारत के वर्ल्ड कप के बाद 2019 में वह रिश्ते में आ गए।

यूज़र ने आगे लिखा है कि तलाक की खबर को दोनों की आपसी सहमति से फैलाया गया है इन दोनों का तलाक नहीं हो रहा है लेकिन पूरे ipl 2024 के फसाद के बाद और फ्लॉप शो के बाद हमदर्दी को हासिल करने के लिए हार्दिक ने इस स्ट्रेटजी का सहारा लिया है अब इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर इन दोनों के द्वारा भी दी जा चुकी है कि इनका तलाक नहीं हो रहा है। 

Hardik Pandya और Natasa stankovic के तलाक की खबर : 

Hardik Pandya और Natasa stankovic की तलाक की खबरें अभी कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है मीडिया यह दावा कर रही है कि यह दोनों अलग होने वाले हैं इन लोगों ने कुछ समय पहले तक  अपने रिश्तों को लेकर कुछ खास नहीं कहा था रिपोर्ट में यह बात बताई गई कि अगर यह दोनों अलग होते हैं तो नताशा को हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी में से 70% हिस्सा मिलेगा। 

Hardik pandya net worth : 

Hardik pandya भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही जाने माने प्लेयर हैं अगर हम बात करें उनकी networth की तो अभी के समय में इनकी कुल संपत्ति 91 करोड रुपए हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था कि यह सिर्फ ₹200 के लिए टूर्नामेंट खेलते थे लेकिन आज समय ऐसा है कि उनकी पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है यह क्रिकेट के साथ-साथ विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करते हैं हाल ही में BCCI ने यह ऐलान किया था की Hardik pandya को बहुत जल्द ग्रेड A में जगह दी जाएगी ऐसे में उन्हें बोर्ड की तरफ से 5 लाख मिलेंगे। 

हार्दिक पांड्या की IPL और विज्ञापन से होती है कमाई : 

Hardik pandya ने इंडियन प्रीमियर लीग से कई करोड़ रुपए कमाए हैं उन्होंने गुजरात टाइटन से तकरीबन 15 करोड रुपए का ट्रेड किया था इससे पहले भी उन्होंने IPL 2022 में और IPL 2023 में गुजरात टाइटंस में हार्दिक को 15-15 करोड रुपए दिए थे इसके साथ ही हार्दिक पांड्या कई सारी बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में भी दिखाई दिए हैं हार्दिक पांड्या को बोट, अमेजॉन अलेक्सा, रिलायंस , स्टार स्पोर्ट्स ,मॉन्सटर एनर्जी ,ब्रिटानिया, dream11 आदि। कई सारे विज्ञापनों में देखा गया है इन सभी विज्ञापनों को करने के लिए उन्हें काफी मोटी कमाई मिली है हार्दिक पांड्या ने अपने इन्हीं पैसों से मुंबई के बांद्रा में 30 करोड रुपए का घर खरीदा है इसके साथ ही उनका एक घर वडोदरा में भी है हार्दिक पांड्या का कार कलेक्शन भी बहुत ज्यादा बड़ा है उनके पास ऑडी 6, रेंज रोवर, जीप कंपास ,मर्सिडीज़ ,ग वैगन रोल्स-रॉयस ,लैंबॉर्गिनी ,पोर्श ,टोयोटा आदि गाड़ियां शामिल है। 

Conclusion: 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Hardik pandya Natasa stankovic divorce के बारे में बताया उसके साथ ही हमने आपको Hardik pandya net worth के बारे में भी जानकारी दी है अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो हमें जरूर बताएं और ऐसी और कई सारी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *