Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians आज, प्लेऑफ का टिकट कटाना चाहेगी कोलकाता

Kolkata-Knight-Riders-vs-Mumbai-Indians

IPL 2024: जैसा कि हम सब जानते हैं आईपीएल 2024 के मैच शुरू हो चुके हैं और आज यानी 11 मई को कोलकाता के साथ मुंबई इंडियंस का मैच होने जा रहा है इस मैच की तैयारी बहुत ही ज़ोरो से चल रही है आज हम आपको Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों वह हर संभव जानकारी देने का प्रयास करेंगे अगर आज का मैच कोलकाता जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचेगी। 

Match update : 

2024 आईपीएल का आज मैच होगा जिसमें कोलकाता और मुंबई एक दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच को कोलकाता में कराया जा रहा है यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल में इस समय टॉप पर है लेकिन जिस तरह से प्लेऑफ की रेस जोरो से चल रही है इसे देखकर कुछ भी कहना संभव नहीं है कि आज कौन जीतेगा अगर आज का यह मैच कोलकाता की टीम जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में ऑफीशियली शामिल होने वाली पहली टीम बनेगी वही हम बात करें मुंबई इंडियंस की तो Mumbai Indiansआईपीएल से एलिमिनेट होने के बाद अपने मान और प्रतिष्ठा के लिए खेल रही है अगर आज के इस मैच में Mumbai Indians की टीम जीत जाती है तो इससे वह अपने फैंस को खुश कर देगी। 

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians का आईपीएल का यह 60वा मैच है आज यानी 11 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में यह मैच शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का टॉस करने के लिए दोनों टीमों के कप्तान यानी Shreyas Iyer और Hardik Pandya Ipl मैच से आधे घंटे पहले ही मैदान में देखे जाएंगे। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कोलकाता इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा और फिलहाल कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल पर सबसे पहले नंबर पर है और वही मुंबई इंडियंस की टीम भी इस मैच को जीतने में अपनी पूरी जान लगा देगी क्योंकि वह प्लेऑफ करने के दौरान बाहर हो चुकी है आज का यह मुकाबला बहुत ही ज़्यादा टक्कर का होने वाला है। 

KKR vs MI pitch report: 

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians का मैच आज यानि शनिवार को ईडन गार्डन में होने जा रहा है ईडन गार्डन में इस सीजन खूब रन बरसे, हम आपको बता दें कि Punjab Kings ने इसी सीजन में T20 क्रिकेट में क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेंज किया था इसके साथ ही Rajsthan Royals ने भी 224 रन इसी मैदान में बनाएं हैं और अगर बात करें आरसीबी की तो वह कोलकाता के द्वारा मिले 223 रन के टारगेट को पछाड़ने में बस 1 रन से छूट गई थी। 

दिल्ली की टीम ने पिछले मैच में इसी ग्राउंड में 153 रन बनाएं है और कोलकाता ने इस स्कोर को 16.3 ओवर में ही चेंज कर लिया था इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज भी कोलकाता के फैंस को मैच में हाई स्कोर देखने को मिलेगा कोलकाता टॉस जीत कर सबसे पहले गेंदबाजी को करना ज्यादा पसंद करती है। 

Eden garden IPL के आंकड़े और स्कोर : 

चलिए अब हम आपको ईडन गार्डन में खेले गए मैच के स्कोर और उनके आंकड़ों को बताते हैं इस मैदान में टोटल 92 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम की जीत के मैच है 37 और टारगेट का पीछा करती हुए टीम की जीती इसका स्कोर है 55 , इसी मैदान में टॉस जीत करके जीती हुई टीम की संख्या है 49 और टॉस हारकर जीती हुई टीम की संख्या है 43 इस मैदान में हाईएस्ट स्कोर 262/2 है इसी मैदान में लोएस्ट स्कोर है 49 और पहली पारी के औसतन स्कोर की संख्या है 161 इस मैदान में हाईएस्ट स्कोर 262 गया है। 

Kolkata knight riders vs Mumbai Indians हेड तो हेड : 

अगर हम बात करें Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians के बीच तक के मैच की तो इनके बीच इतिहास में अब तक कुल 33 मुकाबले ही हुए हैं इसमें से 23 मैच मुंबई ने जीतकर अपना काफी रुतबा बनाया है और कोलकाता ने सिर्फ अब तक दस ही मैच जीते हैं अब एक और बार फिर से यह दोनों टीम एक दूसरे से भिड़ने जा रही हैं हम आपको बता दें कि जब पहली बार मुंबई इंडियंस और कोलकाता का एक दूसरे से मैच हुआ था तब कोलकाता की टीम ने Mumbai Indians को 24 रन से हरा दिया था। 

KKR या MI कौन पड़ेगा भारी : 

कोलकाता के इंडियन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन है इस सीजन में टीमों ने यहां पर 200 या उस से अधिक स्कोर बनाए हैं देखा गया है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर यहां ज्यादातर अच्छा ही होता है लेकिन बाद में मैच खेलने का विचार भी बुरा नहीं है। 

MI team: 

आज के मुंबई इंडियंस की टिम में कौन-कौन से मेंबर शामिल है चलिए इन पर एक नजर डालते हैं – 

आज के इस मैच में ईशान किशन (विकेटकीपर) ,Rohit Sharma , नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा , हार्दिक पांडिया (कैप्टन) , टिम डेविड , अंशुल कंबोज , पीयूष चावला , जसप्रीत बुमरा, नुवान तुषार , नेहल ,शम्स, आदि लोग शामिल है। 

KKR team : 

आज के इस होने वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कौन-कौन से मेंबर शामिल है चलिए इन पर एक नजर डालते हैं: 

Philip Salt (विकेटकीपर) , सुनील नरेर, अंगक्रश रघुवंशी, Shreyas Iyer(कैप्टन)। वेंकटेश, रिंकू , आंद्रे, रमनदीप, मिशेल, वरुण , हर्षित, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव , श्रीकर, शेरफेन, नीतीश राणा आदि लोग शामिल है।

IPL 2024 point table : 

TeamMWLPNRNRR
KKR1183160+1.453
RR1183160+0.476
SRH1275140+0.406
CSK1165120+0.700
DC1266120-0.316
LSG1266120-0.768
RCB1257100+0.217
MI124880-0.212
PBKS124880-0.432
GT114780-1.320