Dropped Pin: How To Drop A Pin in Google Maps

dropped-pin

Dropped Pin : गूगल मैप्स अब कितने ज्यादा काम का हो गया है यह बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आपको अपने किसी रिश्तेदार के घर जाना हो या अपने ऑफिस टाइम पर पहुंचना हो आपको बस मैप में लोकेशन को डालना है और गूगल मैप को अपना काम करने देना है इससे आप बेहद आसानी से लोकेशन का पता लगा सकते हैं। 

अब अगर आपको अपनी लोकेशन किसी को भेजनी हो तो आप क्या करेंगे ? यह कभी आपने सोचा है तो इस स्थिति में आपकी मदद Google Dropped Pin करेगा हो सकता है यह फीचर आपके लिए नया हो या आप इसके बारे में ना जानते हो। तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आखिर Google Dropped Pin क्या है? इसकी विशेषताएं और इसका काम हम आज सभी के बारे में बात करेंगे तो चलिए बिना किसी देरी की शुरू करते हैं।

Google Dropped Pin क्या है ? 

क्या आपको इस बात का मालूम है कि Google Dropped Pin आपका एक तरीके का डिजिटल पता है। आमतौर पर लोग अपनी लोकेशन को शेयर करने के लिए व्हाट्सएप की सहायता लेते हैं यह फीचर लोगों की लाइव लोकेशन देने के लिए होता है लेकिन Google Dropped Pin आपकी जो स्थाई लोकेशन है उसका पता लोगों को देता है इसके लिए आपको मैप में एक बार अपनी लोकेशन को सेट करना होगा। 

इतना करने के बाद आप चाहे फिर अपने किसी दोस्त को अपना पता दें या किसी कोरियर वाले को आपका काम आसान हो जाएगा। आप इसे अपने रिश्तेदारों को भी घर बुला सकते हैं इससे आपके निजी काम बहुत ही सरल हो जाएंगे और अगर आपका बिजनेस है तो भी यह फीचर आपके लिए बहुत ज्यादा काम का है क्योंकि इससे आप अपने क्लाइंट्स को लोकेशन भेज सकते हैं। 

Location pin कैसे करे ? 

इतना जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर हम अपनी लोकेशन को Dropped Pin में किस तरह से पिन कर सकते हैं?  तो चलिए इस बारे में जान लेते हैं आप इसे किसी पर भी कर सकते हैं चाहे आप अपने android phone पर करें या अपने iOS के फोन पर करें या आप इसे अपने laptop पर करे यह आप पर निर्भर करता है तो चलिए जन्म शुरू करते है –

  • आपको सबसे पहले Google Maps के ऑप्शन को खोलना है। 
  • इतना करने के बाद आपको Location का ऑप्शन मिलेगा आपको उसे पर लोंग प्रेस करना है इतना करने के बाद जब वह खुलेगा तो उसमें एक लाल कलर का पिन दिखेगा। 
  • अब आपको नीचे की साइड में लोकेशन को चुनना है।
  • अब इतना करने के बाद आपको “Direction” , “start” पर tap करना है इसके बाद आप नेविगेट करना शुरू कर सकते हैं। 
  • आप इसमें WhatsApp के साथ-साथ और भी कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पिन लोकेशन को से और शेयर कर सकते हैं।

अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो आप इसमें अपनी पिन लोकेशन को तीन कैटेगरी में आसानी से save कर सकते हैं  Favourite, want to go और starred पैलेस। आप इस ऐप में और भी ज्यादा कैटिगरीज को जोड़ सकते हैं आप चाहे तो हटा भी सकते हैं। आप इसमें यह भी चुन सकते हैं कि आपको कौन सी लिस्ट पर्सनल रखती है और कौन सी दूसरों के साथ शेयर करनी है। 

Google Dropped Pin के फायदे क्या है ? : 

अगर हम गूगल के फायदे के बारे में बात करें तो इसकी बहुत ही ज्यादा फायदे हैं उनमें से कुछ को हम नीचे बताएंगे तो चलिए जानते हैं – 

  • आप Google Dropped Pin की सहायता से किसी भी लोकेशन को पिन कर सकते हैं और उसे शेयर करके अन्य व्यक्ति को अपनी लोकेशन बता सकते हैं। 
  • आप इसमें GPS नेविगेशन का इस्तेमाल करके किसी भी नई जगह को ढूंढ सकते हैं। 
  • अगर आप Google Dropped Pin में किसी भी लोकेशन को सेव कर लेते हैं तो जब आपका फोन में नेट ना भी हो तब भी आप लोकेशन को एक्सेस कर सकते हैं। 
  • अगर आप कभी भी इमरजेंसी में फंस गए हो तब आप मदद के लिए अपनी एग्जैक्ट लोकेशन अन्य व्यक्ति को भेज सकते हैं। 
  • Google Dropped Pin में आप अपनी पसंदीदा लोकेशन को पिन कर सकते हैं जैसे कि आपको कोई रेस्टोरेंट पसंद है या आपको कोई पार्क पसंद है आदि। 
  • अगर आप कहीं travelling करने की सोच रही है तब आप आपको यह काफी मदद करेगा आप इसमें लोकेशन को पिन करके आसानी से उसे जगह पर पहुंच सकते हैं। 
  • आप Google Dropped Pin की सहायता से किसी भी लोकेशन को पिन करके उस पर रिमाइंडर लगा सकते हैं।

Google Dropped Pin के नुकसान क्या है ? 

Google Dropped Pin के फायदे तो बहुत सारे हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं चलिए उनके बारे में जान लेते हैं – 

  • अगर आप गलती से भी Google Dropped Pin से अपनी लोकेशन किसी गलत व्यक्ति को भेज देते हैं तो इससे आपकी जानकारी जोखिम में आ सकती है और आपकी पर्सनल लोकेशन उस आदमी को पता लग सकती है।
  • अगर आप गूगल ड्रॉप के पिन में किसी भी गलत लोकेशन को पिन कर देते हो तो इससे बाकी लोगों को भी गलत लोकेशन मिलती है जिससे उन्हें तकलीफ होती है।
  • अगर आप गूगल ड्रॉप्ड पिन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादातर इंटरनेट या GPS पर निर्भर रहना पड़ता है अगर कभी आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो आपको परेशानी हो सकती है। 
  • कभी-कभी ग्रामीण इलाके या ज्यादा भीडभद्र वाले इलाके में आप इस पर सटीक लोकेशन पता नहीं कर सकते हैं। 

Conclusion: 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Google Dropped Pin के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की है हमने आपको इसके फायदे नुकसान भी बताए हैं जिससे आपको इसे इस्तेमाल करने में और ज्यादा सुविधा होगी। अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो हमें जरूर बताएं और ऐसे ही और भी कई अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ यूं ही बने रहे, धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *