Google Pixel 8a मिलेगा बस 39,999 मे अभी जाने कैसे? 

google-pixel-8a

Google pixel 8a: Google pixel 8a की लांच होने की खबर ऑनलाइन सामने आई थी यह कहा जा रहा था कि यह फोन 14 मई को गूगल के इवेंट में लॉन्च होने वाला है, लेकिन गूगल ने इसे हाल ही में 7 मई को लॉन्च करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। आजके इस आर्टिकल में हम आपको Google pixel 8a से जुड़ी सभी जानकारी देंगे और साथ ही यह बताइए कि आप इस फोन को सिर्फ 39,999 में कैसे ले सकते हैं।

इस फोन में आपको बहुत ही बेहतरीन कैमरा फीचर मिलने का भरोसा दिलाया जा रहा है और साथ ही यह फोन google ai को भी सपोर्ट करता है जिससे इसमें और भी कई नए फीचर देखने को मिलते हैं इस फोन के लिए यह दावा किया जाता है कि यह blur image को भी ठीक कर सकता है चलिए इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

Google pixel 8a features: 

Google pixel 8a का Design –

सबसे पहले हम इस फोन के डिजाइन की बात करेंगे इस फोन में आपको matte black cover देखने को मिलेगा जिसमें आपको स्मूथ फिनिश डिजाइन मिलेगी , साथ ही इस फोन में आपको Ip67 की protection देखने को मिलेगी और साथ ही यह फोन धूल और पानी को भी संभाल लेगा। 

Google pixel 8a का display :  

इस मोबाइल फोन में आपको 2400 x 1080 pixels की रेजोल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुल hd+ display देखने को मिलेगी इस डिस्प्ले में आपको 16 मिलियन कलर्स तक का सपोर्ट मिलता है, इसकी डिस्प्ले में आपको corning gorilla glass 3 का प्रोडक्शन दिया जाता है जिससे इस फोन की लाइफ और ज्यादा बढ़ जाती है इसके साथ ही आपको इस फोन में now playing और always on display  जैसे सुविधा भी मिलती है। इस फोन में आपको 14000 nits की ब्राइटनेस मिलती है और साथ ही 2000 nits की peak brightness मिलती है।

Google pixel 8a का processor:

Google pixel 8a फ़ोन android 14 operating system पर चलता है। इस फोन में आपको tensor G3 processor मिलेगा जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन होगी।

 Google pixel 8a का camera: 

अब बात आती है किसी भी फोन के सबसे महत्वपूर्ण फीचर की जो है इसका कैमरा अगर हम बात करें इस फोन के कैमरे की तो इसमें आपको 64 mp का रियल कैमरा देखने को मिलेगा उसके साथ ही 13 mp का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलेगा , इसके साथ ही इस फोन में आपको रियल कैमरे में magic editor,  Best take,  magic eraser और real tone आदि कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे इस फोन का रियल कैमरा 30 और 60 fps और फ्रंट कैमरा 30fps मिलेगा।

Google pixel 8a की Ram & ROM: 

Google pixel 8a स्मार्टफोन में आपको 128GB और 256GB की इंटरनल मेमोरी  मिलेगी इसके साथ ही आपको इसमें 8GB Ram भी देखने को मिलेगी इस फोन की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा स्मूथ होने वाली है इसमें आपको पर्याप्त मात्रा में स्टोरेज दी जाती है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google pixel 8a की connectivity: 

इस फोन में आपको face unlock और fingerprint scanner देखने को मिलेगा इसके साथ ही इस फोन में आपको वाई-फाई 6,  ब्लूटूथ 5.3 , यूएसबी टाइप सी और जीपीएस आदि सुविधा देखने को मिलेगी। इस डिवाइस में आपको वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी उसके साथ ही 4404 mah की बैटरी जोकि 18w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है वह भी मिलेगी , अगर आप इस फोन को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो यह आपका साथ 24 घंटे से 72 घंटे तक निभाएगा।

Google pixel 8a price in India: 

इस phone के 128 GB , 8GB RAM वाले मॉडल कीमत आपको भारत में 52,999 पड़ेगी वहीं अगर हम इसके दूसरे मॉडल की बात करें जो की है 256GB , 8GB Ram तो इस मॉडल इसकी कीमत आपको भारत में 59,999 पड़ेगी।

हम Google pixel 8a को 39,999 में कैसे ले ? 

आप इस फोन को पहले से ही प्री ऑर्डर कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आप इसकी website पर जा सकते हैं इस फोन की बिक्री को 14 मई की सुबह से शुरू किया जाएगा। 

इस फोन में आपको 4 colour variant उपलब्ध होंगे उसके साथ ही आपको इस फोन में 2 storage variant भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके बारे में हमने आपको ऊपर जानकारी दी है। अगर आप इस फोन को अभी प्री आर्डर करते हैं तो आप चयनित बैंक कार्ड के साथ अलग-अलग तरह के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं जिससे इस फोन की कीमत आपको बेहद कम देनी पड़ेगी, अगर आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड है तो आपको इस फोन पर ₹4000 का डिस्काउंट मिल जाएगा और अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर लेना चाहते हैं तो आपको इस phone पर ₹9000 का एक्सचेंज ऑफर देखने को मिल जाएगा।

Conclusion: 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Google pixel 8a मोबाइल फोन के बारे में जानकारी दी है अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो हमें जरूर बताएं और ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

FAQs: 

Q. गूगल पिक्सल 8a को कब लॉन्च किया गया है ? 

A . इसे हाल ही में 7 मई को लॉन्च किया गया है।

Q . क्या हम गूगल पिक्सल को प्री ऑर्डर कर सकते है? 

A . जी हां, आप इसे प्री ऑर्डर कर सकते है।

Q. गूगल पिक्सल 8a की कनेक्टिविटी कैसे है? 

A . गूगल पिक्सल 8a में आपको ब्लूटूथ, यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग की कनेक्टिविटी मिलेंगी।

Q. गूगल पिक्सल 8a में हमे कितने वैरिएंट देखने को मिलते है? 

A . गूगल पिक्सल 8a में आपको 2 वैरिएंट देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *